मऊगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक शादी का वादा कर पिछले पांच साल से एक युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। जब लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। प्यार पर भरोसा कर सबकुछ गंवा चुकी पीड़िता आखिरकार आधी रात को थाने पहुंची और युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई।
जानिए क्या है पूरा मामला.
इस मामले की शुरुआत साल 2020 में हुई, जब एक युवक को एक लड़की से प्यार हो गया। उसने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वर्ष 2024 में युवक गांव की एक युवती का अपहरण कर गुजरात ले गया। दोनों वहीं साथ रहने लगे।
इस दौरान युवक ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया और शादी की बात को टालता रहा। जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़के ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया और उसे अकेला छोड़कर भाग गया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और मऊगंज थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मऊगंज पुलिस ने जारी किया बयान
मऊगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला भारतीय कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सा सहायता और सुरक्षा भी मुहैया कराई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता व निष्पक्षता से जांच की जाएगी और पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा।
You may also like
खर्चे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने मां पर किया तलवार से हमला, गिरफ्तार
आतंकियों ने सिंदूर उजाड़कर हमको चैलेंज किया,उसी मातृशक्ति महिला ने पाकिस्तान में घुसकर उसका बदला लिया: राखी सिंह
रविवार को मुरादाबाद होकर चलेगी फिरोजपुर कैंट-पटना व अमृतसर-हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर पर सऊदी अरब और बांग्लादेश ने क्या कहा?
जिला स्तरीय कलर बेल्ट में ताइक्वांडो के 35 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा