उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति-पत्नी के बीच मामूली झगड़ा कुछ ऐसा बढ़ा कि पत्नी घर छोड़कर चली गई और पूरे 34 दिन बाद जाकर स्टेशन पर मिली। यह अनोखा मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सामने आया, जहां जीआरपी ने संदिग्ध हालत में खड़ी महिला को रोका और पूछताछ के बाद उसकी पहचान की।
क्या था मामला?बिहार के सारण जिले की रहने वाली महिला का अपने पति से 4 अप्रैल को सब्जी में नमक ज्यादा डालने को लेकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ी कि महिला नाराज होकर घर से निकल गई। गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की।
कहां थी महिला इतने दिन?महिला ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर में एक परिचित के घर रह रही थी। पति की प्रताड़ना और मानसिक दबाव से तंग आकर उसने घर छोड़ा। अब वह आत्मनिर्भर बनने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन स्टेशन पर संदिग्ध हालात में जीआरपी को दिख गई।
स्टेशन पर ऐसे हुई पहचानचेकिंग के दौरान महिला की तस्वीर गुमशुदगी वाले रिकॉर्ड से मिलती-जुलती पाई गई। इसके बाद उसकी पहचान कंफर्म होने पर जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने महिला के पति को सूचना दी।
पति को सौंपी गई महिलापति बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ गुरुवार सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस ने महिला को परिवार के हवाले कर दिया। महिला की सकुशल वापसी पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
You may also like
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन राजस्थान में किया ड्रोन अटैक, वीडियो में देखें भारत ने किया हमला नाकाम
World: युद्ध की घोषणा कौन और कैसे करता है? पूरी प्रक्रिया जानें
लखनऊ से रद्द होने लगे जम्मू के टिकट, कम हुई ट्रेनों में वेटिंग, भारत-पाकिस्तान टेंशन के कारण लगी ब्रेक
India-Pak tension: राजस्थान के पांच एयरपोर्ट 14 मई तक बंद, पंचायत चुनाव भी स्थगित, बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी
India : भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में प्राकृतिक आपदा, 4.0 तीव्रता के भूकंप से लोगों में डर