इंटरनेट डेस्क। राजधान में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। बम से उठाने की धमकी की सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड़ में आ गई हैं।
इसके बाद तत्काल प्रभाव से राजस्थान हाईकोर्ट कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां की ओर से यहां पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस धमकी के बाद जयपुर अफरा-तफरी का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां की ओर से कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील करवा दिया गया है।
मौके पर बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस, दमकल सहित सभी सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां अपनी कार्रवाई कर रही हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में इससे पहले भी कई बार बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और कई स्कूलों को बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि ये धमकियां अफवाह ही साबित हुई हैं।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी भाकपा माले

सीआईआई के सेफ्टी टॉक में तकनीक से सुरक्षित कार्य संस्कृति पर जोर

राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त ने दिया अधिकारियों को दिया निर्देश

झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक

छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा




