खेल डेस्क। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हराया।
हालाकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने तीन बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में दीप्ति ने 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को आउट कर वनडे में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में 150 विकेट झटकने वाली विश्व की 10वीं महिला गेंदबाज बन गई हैं।
वहीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अब विश्व की केवल चौथी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 150 विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) यह उपलब्धि हासिल अपने नाम कर चुकी हैं। एलिस पेरी ने 4414 रन के साथ 166 विकेट, स्टेफनी टेलर ने 5873 रन के साथ 155 विकेट और मरिजाने कैप ने 3397 रन के सथ 172 विकेट अपने नाम किए हैं।
झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है, 204 मैचों में 255 विकेट झटके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से दीपावली पूजन किया, दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की
ग्वालियरः वरिष्ठ अधिकारियों ने वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रमों के रहवासियों के साथ मनाई दीपावली
महिला वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश, जीता हुआ मैच हारी, श्रीलंका ने 9 बॉल में खेल बदल दिया
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना… पिता ने कार्ड` भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
5 खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ किया था डेब्यू, जानें अब वे कहां पर हैं?