इंटरनेट डेस्क। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान होगा। 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। 16वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद ऐसा हो रहा है।
खबरों के अनुसार, आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। खबरों के अनुसार, मतदान से पहले एनडीए के ओर से एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके तहत सभी एनडीए सांसद सुबह 9:30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इसमें केन्द्रीय वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा अपने-अपने राज्यों के सांसदों की मेजबानी की जाएगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के सांसदों की मेजबानी करेंगे।
आज होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा 781 सांसद मतदान के लिए अधिकृत किए गए हैं। हालांकि भारत राष्ट्र समिति ( चार राज्यसभा सांसद) और बीजू जनता दल ( सात राज्यसभा सांसद) और शिरोमणि अकाली दल ( 1 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद) मतदान से दूर रहेंगे। इसी कारण मतदाता संख्या 767 हो सकती है।
ये उम्मीदवार बनेगा विजेता
उपराष्ट्रपति चुनाव में वैध मतों की पहली प्राथमिकता गिनी जाएगी। इसमें पचास प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाला उम्मीदवार विजयी होगा। आपको बात दें कि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी चिह्न नहीं होने के कारण व्हिप लागू नहीं होता। इन दोनों ही चुनावों में दल-बदल कानून भी प्रभावी नहीं है। इसी कारण चुनाव में सांसदों के पास स्वतंत्र रूप से वोट देने का अधिकार होता है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
PM Narendra Modi Birthday: ये है पीएम मोदी का फेवरेट फोन! न हैक और न ही हो सकता है ट्रेस
Sharadiya Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिनों में आप भी करें कपूर के ये टोटके, मिलेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा
"Modi@75" पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, शरद राहुल-पवार-शाह-नीतीश और नायडू ने भी दी शुभकामनाएं
राजस्थान में 41 आरएएस अधिकारियों का तबादला, जयपुर जेडीए में पांच नए उपायुक्त नियुक्त
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने दीं पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं