इंटरनेट डेस्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसल भी खराब हो रही है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बादल गरजने के साथ साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, नए विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में आ सकती है कमी
मौसम केंद्र के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान के कुछ ज़िलों जोधपुर, बीकानेर में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में बारिश जारी रहने की संभावना है। कल से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अलीपुरद्वार में भाजपा विधायक पर हमला, चार महिला कार्यकर्ता घायल
मनपसंद जॉब पाने में कैसे मदद करता है लिंक्डइन का ये AI फीचर? 10 प्वॉइंट्स में जानिए
लाखों-करोड़ों की लग्जरी कारें बेचने वाली इस कंपनी ने नवरात्रि के 9 दिनों में भारत में बेच डालीं 2500 से ज्यादा गाड़ियां
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार कमज़ोर पड़े तो बीजेपी के लिए कितना बड़ा झटका
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल