इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के खत्म होने के बाद अब पाक के लिए जासूसी का मुद्दा खासा तुल पकड़ रहा है। इस मामले में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे ऊपर है और उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी के बाद ताजा रिपोर्ट मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है कि पहलगाम अटैक के दौरान वह पाकिस्तान के आला अधिकारियों के साथ संपर्क में थी। इस खबर के सामने आने के बाद से राजस्थान में भी हड़कंप बचा हुआ है क्योंकि कुछ दिन पहले वह राजस्थान भी घूमने आई थी जहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बाड़मेर में बनाया था वीडियोज्योति मल्होत्रा ने राजस्थान में घूमने के दौरान बाड़मेर जाकर वहां के रेगिस्तानी इलाकों और बॉर्डर इलाकों के वीडियो बनाए थे जो पाकिस्तान से सटे हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि इन संवेदनशील इलाकों में ज्योति मल्होत्रा रेकी करने के लिए गई थी। ज्योति मल्होत्रा की यूट्यूब चैनल में आपको भारत-पाकिस्तान की सीमावर्ती इलाके की इस तरह के कई वीडियो देखने को मिलेंगे जो राजस्थान से संबंधित है। खास बात यह है कि ज्योति मल्होत्रा तीन दिन तक बाड़मेर बॉर्डर के आसपास वीडियो बनाती रही और स्थानीय लोगों से यह जानकारी पूछ रही थी की बॉर्डर क्रॉस करने में कितना समय लगता है और इसकी क्या तरकीब है...
सवालों से बढ़ रहा है संदेह
यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद बाड़मेर के स्थानीय लोगों के मन में अब बात आ रही है कि ज्योति मल्होत्रा उनसे किस तरह के सवाल पूछ रही थी और इसके पीछे उनका क्या मकसद रहा होगा। लोगों का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा ने पूछा था कि यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है ?? क्या आप कभी उसे तरफ गए हैं ? क्या आपके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं ? क्या आपने पाकिस्तान का खाना कभी खाया है ?
PC : Haribhoomi
You may also like
2000 करोड़ पक्के? अगर शाहरूख खान का ये प्लान काम कर गया तो बॉक्स पर होगी पैसों की बरसात, जानें कैसे?
गलती से डिलीट हो गई जरूरी WhatsApp chats? तो देखें वापस पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! 6 GHz बैंड होगा फ्री, पहले से तेज होगा wifi , घर पर इंटरनेट स्पीड होगी...
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025, मुंबई में शीर्ष कॉमर्स कॉलेज
बिहार: SSP ऑफिस के कैंपस में ही छिपा रखी थी अजब चीज, ऐसा क्या था कि भागने लगे पुुलिसवाले, जानिए