इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का 51 वाँ मुकाबला गुजरात टाइटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर गुजरात टाइटंस ने 38 रनों की आसान जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 225 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा। इसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट गंवाकर 186 रन पर ढेर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
दूसरे नंबर पर आया गुजरातआईपीएल 2025 गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा बीत रहा है और वह इस जीत के साथ एक बार फिर से दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। बता दे कि आईपीएल में खेले गए गुजरात द्वारा कुल 10 मैचों में सातवीं जीत थी। गुरुवार को मुंबई इंडियंस द्वारा राजस्थान को पराजित करने के बाद अच्छे रन रेट के कारण मुंबई की टीम पहले स्थान पर पहुंच चुकी है। गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर काफी दबाव बना दिया जिसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज इस दबाव से उबर ही नहीं पाए।
प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किलपिछले बार फाइनल मुकाबला खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। यदि सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी जाती है तो उसे अन्य परिणाम का इंतजार करना पड़ेगा इसके साथ ही जनरेट भी काफी महत्व रखेगा।
PC : Jansatta
You may also like
वर्ष 2025 शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो उद्योग मेला संपन्न
भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा : प्रधानमंत्री मोदी
लैंडिंग से पहले इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
ईडी के 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ, सजा की दर केवल 0.7 प्रतिशत: तृणमूल नेता साकेत गोखले
Smartphone Tips: ट्रेन या मेट्रो में फोन चार्ज करने से पहले सावधान, हैक हो सकता है आपका मोबाइल!