इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। अमायरा की दर्दनाक मौत से उसके माता-पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं। मृतक छात्रा के माता-पिता की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे। अमायरा की मां ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
खबरों के अनुसार, अमायरा की मां शिवानी मीणा ने खुलासा किया कि बेटी को किस तरह के अपशब्द कहे जा रहे थे। शिवानी मीणा ने बताया कि हाल ही में 10 अक्टूबर को अमायरा ने एक बच्चे को हैलो बोला और उसने सबको कह दिया कि मेरी बेटी ने उसे आई लव यू कहा, पूरी कक्षा में यह बात फैल गई कि अमायरा ने लड़के को ऐसा कहा।
अमायरा को इससे बहुत दुख हुआ और उसने घर आकर यह बात बताई। हालांकि बाद में बच्चे ने सॉरी बोल दिया था, लेकिन बच्चे उसे बुली करते थे। शिवानी मीणा ने बताया कि अमायरा का नाम एक बच्चे के साथ जोड़ा जाता था जो उसे बहुत बुरा लगता था। इस संबंध में बेटी ने कई बार टीचर से इसकी शिकायत की थी।
स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी अमायरा
आपको अमायरा नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। वायरल वीडियो के अनुसार, अमायरा 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। अभी इस इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने ऐसा क्यों किया। शिक्षा विभाग भी इस संबंध में जांच कर रहा है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

500 करोड़ की दौलत वाली दीपिका पड़ीं सब पर भारी, ढीली-सी पैंट्स और काली जैकेट में दिखा स्वैग, देख दीवाने हुए सब

चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान को एकसाथ बड़ा झटका...भारत ताबड़तोड़ कुछ भयंकर करने वाला है

'क्रिकेट के भगवान' ने 'दीवार' के साथ बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे रोहित-कोहली भी नहीं तोड़ सके

सुल्तान अजलान शाह कप : भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा, संजय संभालेंगे कमान

तेरा करियर बिगाड़ दूंगा... अमिताभ बच्चन ने जब शंकर महादेवन को दी धमकी, 'कजरा रे' से जुड़ा 20 साल पुराना किस्सा




