जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेरिकी टैरिफ के विभिन्न उत्पादों और क्षेत्रों पर पडऩे वाले असर से चिंता जताई। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार इस टैरिफ से प्रभावित व्यापारों को विशेष पैकेज के बारे में भी तैयारी करने की बात कही है।
अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि अमेरिकी टैरिफ के विभिन्न उत्पादों और क्षेत्रों पर पडऩे वाले असर से सभी चिंतित हैं। निर्यात में गिरावट की आशंका के कारण जयपुर, जोधपुर सहित पूरे राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट निर्यातक भी परेशान हैं। इसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं इन यूनिट्स में काम करने वाले कारीगरों एवं श्रमिकों के रोजगार पर भी पड़ेगा जो कि एक अप्रिय स्थिति होगी।
केंद्र सरकार को इस चुनौती से निपटने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होंगे तथा निर्यातकों को भरोसा दिलाना होगा कि सरकार उनके साथ हर स्थिति में खड़ी है ताकि उनका मनोबल प्रभावित न हो एवं सभी की आजीविका चलती रहे। राज्य सरकार को इस टैरिफ से प्रभावित व्यापारों को विशेष पैकेज के बारे में भी तैयारी करनी चाहिए।
PC:arthparkash
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर