इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने 22 अप्रैल 2025 यानी मंगलवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। आज यहां पर पेट्रोल 105.50 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं डीजल 90.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के लिए 94.72 और डीजल के लिए प्रति लीटर 87.62 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है।
बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01 और पटना में 105.18 और 92.04 रुपए एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
मार्च 2024 में अन्तिम बार बदली थी कीमतें
गौरतलब है कि देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
महापुरुषों का अपमान और दलितों पर हाे रहे अत्याचाराें का संज्ञान लें सरकारें: मायावती
वित्त मंत्री सीतारमण की सैन फ्रांसिस्को में कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात, निवेश व तकनीकी सहयोग पर चर्चा
पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हुए एक कुख्यात अपराधी की मौत
राज्यपाल के पास लंबित बिलों को लेकर केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, सुनवाई 6 मई को
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार