इंटरनेट डेस्क। में अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों मेें हाल ही में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश में मौसम में बदलाव का ये दौर 7 मई तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज उदयपुर, कोटा, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर और अजमेर में कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। आंधी और बारिश का यह दौर 7 मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी रहने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश कम हो सकती है। इस दौरान बादल और आंधी देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
जयपुर सहित इन जिलों में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 35.5 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 39.6 डिग्री, अजमेर में 36.9 डिग्री, अलवर 32.5 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री, जोधपुर में 42.3 डिग्री, बीकानेर में 41.4 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर परमाणु मिसाइल दागने की शक्ति किसके पास है? जानें अंतिम निर्णय कौन लेता…
दूध में मिलाकर पीयें बस यह एक चीज़, होंगे बेहतरीन फायदे और दूर रहेंगी बीमारियां 〥
चन्नी का बयान ही कांग्रेस की सोच, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: रोहन गुप्ता
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट का कड़ा रुख
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने लगातार दूसरा कार्यकाल जीता