इंटरनेट डेस्क। मायानगरी मुंबई से अंधविश्वास का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति ने नाबालिग छात्रा को तुम्हारे शरीर में 4 राक्षस हैं, जिन्हें शरीर से बाहर निकालने के लिए तुम्हें 11 बार संभोग विधि करने की जरूरत है, बोलकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
आरोपी ने छात्रा के साथ एक ही दिन में 3 बार संभोग किया। मुंबई से सटे विरार में एक अंधे व्यक्ति ने कथित तौर पर भूत-प्रेत निकालने का झांसा देकर 17 वर्षीय छात्रा से एक ही दिन में 3 बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को शरीर में चार राक्षस होने का विश्वास दिलाया था, जो उसके होने वाले पति को मार सकते हैं।
आरोपी ने पीडि़ता को यह बात कभी किसी को नहीं बताने की बात भी कही थी। आरोपी ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए 11 बार संभोग करने वाली विधि करने की बात कही थी।
मानसिक बीमारी से पीडि़त है छात्रा
आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ राजोडी बीच के पास एक लॉज में एक कमरा बुक करवाया था। यहीं पर आरोपी ने वधि करने के बहाने पीडि़ता के साथ कथित तौर पर तीन बार दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की ये वारदात गत महीने हुई थी। पीडि़ता ने इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता 11वीं कक्षा में पढ़ती है। वह एक मानसिक बीमारी से पीडि़त है। परिवार के लोगों ने गत चार सालों से उस पर भूत का साया होने का दावा किया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता थाˈ गंदा काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
महाराष्ट्र: रघुजी भोसले की पौराणिक तलवार लौटेगी भारत, आशीष शेलार ने जताई खुशी
पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक दुरुपयोग की जांच हो : सुवेंदु अधिकारी
छिपकली के संकेत: बुरे समय की चेतावनी
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एकˈ सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम