इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा हैं और कई मुद्दों पर इस दौरान खूब चर्चा भी हो रही है। एक मुद्दा बिहार में हो रहे चुनावों पर भी जिसमें बिहार वोटर वेरिफिकेशन चल रहा है। इस बीच राहुल गांधी फिर से चुनाव आयोग को लेकर एक बयान आया है। 9 दिन पूर्व भी राहुल गांधी ने कहा था और फिर से चुनाव आयोग के अधिकारियों से को धमकाया है। संसद से बाहर निकलने पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है। हमारे पास एटम बम है। जब फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं।

क्या बोले राहुल गांधी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे। इससे पहले 24 जुलाई को राहुल ने कहा था कि मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे बच जाएंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है। हम आपको बच के जाने नहीं देंगे।

चुनाव आयोग ने क्या कहा
खबरों की माने तो चुनाव आयोग की और से कहा गया हैं कि ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करते है। लगातार दी जा रही धमकियों के बावजूद, हम सभी चुनाव अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि वे पहले की तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करें। गैरजिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करें।
pc- oneindiahindi, BBC
You may also like
शौच करने निकले युवक पर बाघ नेˈ किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
रात को सोने से पहले खा लेंˈ लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
Delhi में महिलाओं को इन जगहों परˈ फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
मानवता के लिए खुद रक्षा सूत्र बनने का है यह समय
नेतन्याहू का दावा – ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हमारे हथियार, दिखाई बेहतरीन ताकत