इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के तीनों खान्स शाहरुख, सलमान और आमिर साऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 का हिस्सा बने। वहां उन्होंने सिनेमा पर काफी बातें की। इसी दौरान तीनों ने एकसाथ फिल्म करने के सवाल पर भी रिएक्ट किया। अब इस पर शाहरुख ने भी खुलकर बात की, उन्होंने कहा, मुझे कहना होगा कि अगर हम तीनों किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते हैं, तो ये अपने आप में एक सपना होगा।
उम्मीद है कि यह कोई बुरा सपना नहीं होगा, इंशाअल्लाह, जब भी हमें कोई मौका और कहानी मिलती है, हम हमेशा बैठकर उस पर बात करते हैं। मैं सलमान और आमिर का बहुत सम्मान करता हूं, सच में, क्योंकि ये दोनों इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो हां, मैं सचमुच उनका बहुत सम्मान करता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमें कभी किसी फिल्म के लिए साथ आने का मौका मिले, तो हमें बस ये सुनिश्चित करना होगा कि ये किसी को निराश ना करे। शाहरुख की ये बात सुनकर सलमान अपने अंदाज में आगे कहते हैं, शाहरुख के पास एक बात है, जो वो बार-बार कहते रहते हैं और मैं चाहता हूं कि वो उसे यहां भी कहें, कोशिश करो और इसे यहां कहो कि कोई भी हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता।
pc- aaj tak
You may also like
उज्जैन : दीपावली पर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती, श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, धनतेरस पर सिल्वर की खरीदारी में 40% तक की जोरदार तेजी
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर` बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
Diwali Bank Holiday: कल 20 अक्टूबर को कहां कहां बैंक रहेंगे बंद, क्या 21 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे?
UP के इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा,` यहां के जादुई तालाब का रहस्य जान रह जाएंगे हैरान