नई दिल्ली। एलपीजी की मासिक रेट रिव्यू सिस्टम के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है, दशहरा से पहले से आम उपभोक्ता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली से मुंबई तक और कोलकाता से चेन्नई तक एलपीजी के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई हैं जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में काई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी रेट में कटौती से राहत के बाद आम आदमी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
नई रेट के बाद महानगरों में एलपीजी के दाम
नई दिल्ली में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बदलाव के बाद 19 किलो का सिलेंडर अब पहले के 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये का मिलेगा। वहीं कोलकाता में तो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है। मुंबई में अब तक 1531 रुपये का मिलने वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 1547 रुपये और चेन्नई में इसके दाम को 1738 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली के अलावा तीनों शहरों में इसकी कीमत में 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ये नई कीमतें 1 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी गई हैं.
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार