इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत से 2 बार हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम बहुत भयंकर तरीके से झल्लाई हुई है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।
वजह बना है फखर जमां का कैच, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं
मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी,जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे, उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की सैमसन के हाथों में चली गई।
pc- hindustan
You may also like
नितीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की, एनडीए को मजबूत करने का आह्वान
लियोनल मेसी से जरूर मिलेंगे: सौरव गांगुली
राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव
क्या सरकार ने UPS की समयसीमा बढ़ा दी है? NPS से UPS में कैसे स्विच करें?
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए