इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की फिल्म सिकंदर फ्लॉप साबित हुई थी। सलमान के फैन्स तक को कहीं न कहीं ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी, ए आर मुरुगादॉस ने फिल्म के फ्लॉप होने पर कहा था कि सलमान की वजह से ये हुआ है, एक्टर की टीम ज्यादातर घर के अंदर ही शूटिंग करती थी, क्योंकि सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
इसके बाद रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने पहली बार ए आर मुरुगादॉस के स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया, उन्होंने कहा- लोग कहते हैं कि सिकंदर मेरी वजह से फ्लॉप हुई, लेकिन मैं नहीं मानता, उसका प्लॉट बहुत अच्छा था,. लेकिन क्या है न कि मैं सेट पर रात को 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई।
खबरों की माने तो सलमान पर आरोप लगाते हुए ए आर मुरुगादॉस ने कहा था कि किसी स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता है,. दिन के सीन भी हम लोगों को रात में शूट करने पड़ते हैं, क्योंकि एक्टर रात 8 बजे तक ही सेट पर पहुंचते हैं, हम लोग सुबह से ही शूटिंग करने के आदी होते हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था, फिल्म की शूटिंग रात 9 बजे के बाद शुरू होती थी।
pc- indiaforums.com
You may also like
दूसरे दिन स्पिनर्स ने लिए 11 विकेट, बैकफुट पर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के पास 162 रन की बढ़त
SA W vs BAN W: बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को जमकर कूटा, एक दिन में ही टूटा एलिसा हीली का रिकॉर्ड
लखपति दीदी अभियान से महिलाएं गढ़ रहीं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: अर्जुन राम मेघवाल
एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल की 100 फीट चौडी रोड का रास्ता साफ, 2011 के सेक्टर प्लान के अनुसार बनेगी सडक़
दिवाली अवकाश अवधि में स्कूल संचालन पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक