Joke 1:
पत्नी- अगर आपकी 1 करोड़ की लॉटरी लग जाए
और उसी दिन मेरा अपहरण हो जाए और वो लोग मुझे
छोड़ने के लिए 1 करोड़ मांगे तो आप क्या करेंगे?
पति- तुम्हारा सवाल तो अच्छा है लेकिन एक दिन में मेरी 2
लॉटरी कैसे लग सकती है?.....
Joke 2:
पत्नी (पति से)- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति- क्योंकि नौकरानी शब्द लंबा हो जाता है
पत्नी- तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें जान क्यों बोलती हूं?
पति- नहीं
पत्नी- क्योंकि जानवर शब्द लंबा हो जाता है.....

Joke 3:
पत्नी मायके से वापस आई
दरवाजाा खोलते ही पति हंसने लगा
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- एक बाबा ने कहा था कि,
जब भी मुसीबत आये, तो उसका सामना हंसते हुए करना.....
Joke 4:
मिंकी (चिंकी से)- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी- मुझे पता है, पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक
अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...

Joke 5:
राजू (सुरेश से)- यार रात को मेरे परदादा का फोन आया
सुरेश- क्या कहा उन्होंने?
राजू- कह रहे थे कि जितने पाप करने है, कर लो
स्वर्ग क्या नर्क तक में जगह नहीं है,
हम खुद दीवार पर बैठे हैं.....
You may also like
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना क्या इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के संघर्ष का अंत करेगी?
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड` बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल` लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह