इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नियमित कप्तान टेंबा बावूमा की स्क्वाड में वापसी हुई है। बावूमा को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बाएं पैर की पिंडली में दर्द महसूस हुआ था। बावूमा ने पाकिस्तान के दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हिस्सा नहीं लिया। एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड
टेंबा बावूमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्काे यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेनी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
pc-news18hindi
You may also like

सतीश शाह की किडनी फेल होने से नहीं गई जान, 'बेटे' राजेश कुमार ने बताई एक्टर के निधन की असली वजह

एनएसआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 43.89 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Kuldeep और Rinku को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए फायदेमंद: अभिषेक नायर

महाराष्ट्र के सीएम की 'पत्नी' का भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दिग्विजय सिंह, X हैंडल पर लिखा 'शबद' सुनकर अच्छा लगा...




