Joke 1:
पप्पू - पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है।
पिता जी - कौन है?
बच्चा - जी कोई मूंछ वाला है।
पिताजी - कह दो नहीं चाहिए।
Joke 2:
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।

Joke 3:
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं....
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है
Joke 4:
बेटा - पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा - क्यों?
बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा - ये लो 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।

Joke 5:
पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी.....
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे.......
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा", अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन: क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया....
पति: अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए.....
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो.....
पत्नी: शाम को घर आना तो Iodex लेते आना ........
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल