इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। दर्शक सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार के अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
मैच देखने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना किसी खर्च के आसानी से अपने घर पर बैठकर मैच देख सकते हैं। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने बताया गया है कि उनकी ओर से भी पांच मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आज से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज के मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होंगे। पांच मैचों की ये सीरीज अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में होगा। 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में खेलना जाएगा। 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।
pc- espncricinfo.com
You may also like

ब्राजील में ड्रग गैंग के खिलाफ पुलिस की खूनी रेड, मिलिट्री स्टाइल कार्रवाई में 132 लोगों की मौत, रियो की सड़कों पर बिछी लाशें

बहराइच नाव हादसे में 13 लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू, 8 अब भी लापता, एक महिला की मौत

30 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, मनपसंद व्यक्ति से मिलने का अवसर मिल सकता है

30 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : पारिवारिक विवाद होंगे दूर, माता-पिता की सलाह आएगी काम

30 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : कार्यक्षेत्र में चुनौतियों से भरा रहेगा दिन, पत्नी से हो सकती है नोकझोंक




