इंटरनेट डेस्क। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह जयपुर के दौरे पर आने वाले है। बताया जा रहा हैं कि अमित शाह राजधानी जयपुर में सौर ऊर्जा से जुड़ी उपभोक्ता राहत योजना के पोर्टल को लॉन्च करेंगे, इस पोर्टल के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र में कई रियायतें और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके साथ शाह नए आपराधिक कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन को लेकर विशेष महत्व रखता है।
सीतापुरा में होगा कार्यक्रम
अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से सुबह करीब 11.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। शाह सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली छह दिवसीय प्रदर्शनी ‘नव विधान- न्याय की नई पहचान’ का उद्घाटन करेंगे, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाना है, जो 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में प्रभावी हो चुके हैं।
भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को ही जेईसीसी में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था और अधिकारियों को जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
pc- ndtv
You may also like
जयपुर की 6 साल की तनिष्का ने रचा इतिहास, 15,520 हुला-हूप रोटेशन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
'मानक' सिस्टम और सर्विसेज में क्वालिटी, विश्वसनीयता और वैश्विक सामंजस्य सुनिश्चित करते हैं : प्रह्लाद जोशी
Chhath Puja 2025 : संतान सुख और मनोकामना पूरी करने के लिए क्या करें उपाय?
भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ को सात विकेट से हराया, सिरीज़ 2-0 से जीती
IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2nd Test में दिखाया अपना दबदबा, सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप