इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से चीन के दौरे पर जा रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
एससीओ की स्थापना 2001 में हुई थी। इस वक्त एससीओ में 10 सदस्य हैं, जिसमें चीन, भारत, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं। एससीओ की हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल की 25वीं बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन शहर में होनी है।
बता दें कि पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी चीन की यात्रा पर गए थे। यह यात्रा गलवान में हुई झड़प के बाद हुई थी और इसे दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। 5 साल में एस जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा थी। वहीं पीएम मोदी अब तक 5 बार चीन के दौरे पर जा चुके हैं। पहली बार पीएम ने मई 2015 में चीन का दौरा किया था।
pc- DD NEWS
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त