इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहा एक पति और उसकी मामी की हैवानियत सामने आई है। आरोप है कि शादी के बाद से पति और उसकी मामी लगातार विवाहिता को नशीली दवाई देकर अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहे थे। सामाजिक सुलह होने के बावजूद दोनों की हरकतें नहीं रूकीं। धमकी से परेशान अमेठी जिले की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और मामी पर गंभीर आरोप लगाए है।
कर रहे थे हैवानियत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को बाराबंकी के सुबेहा निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी में उसके माता-पिता ने दान दहेज के साथ 12 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें सोने चांदी के गहनों के साथ मोटरसाइकिल भी शामिल थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस अप्राकृतिक दुष्कर्म के गंदे खेल में मामी भी शामिल थी।
परिवार को बताई कहानी
विवाहिता के मायके वालों को इसका पता चला तो मामला समाज में पहुंचा। 2 फरवरी 2025 को सामाजिक सुलह में महिला को आश्वस्त किया गया कि अब आगे से ऐसी हरकत नहीं होगी। बावजूद इसके इनकी गंदी हरकतें नहीं रुकीं। पीड़िता का आरोप है कि पति और मामी उसे अमृतसर ले गए। वहां उसके साथ सारे कृत्य दोहराए गए और नशीली दवाई देकर जबरन कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया।
pc- phoenixprogrammes.com
You may also like
खेलो क्रिएटर्स लीग की धमाकेदार शुरुआत: सितारों, संगीत और खेल के रंग में रंगा जयपुर
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने` सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
इंदिरा नगर में एयर कंडिशनर का पाइप चोरी कर ले गए चोर,दो दिन बाद लिखा गया मुकदमा
ढाबा बना युद्धभूमि! बिजनौर में खाना खा रहे 3 भाइयों पर कर्मचारियों का हमला, 1 की हत्या, फौजी भी घायल