वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच साढ़े तीन साल से चल रही जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब वो जल्दी ही एक तय जगह पर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच सीधी बातचीत कराएंगे। जिसके बाद जेलेंस्की, पुतिन और ट्रंप के बीच त्रिपक्षीय बातचीत होगी। ट्रंप ने सोमवार को पहले जेलेंस्की से बात की। इस दौरान पुतिन की ओर से रखी गई शर्तों के बारे में दोनों की चर्चा हुई।
#WATCH | Washington, DC | US President Donald Trump says, "... I just spoke to President Putin indirectly and we are going to have a phone call right after these meetings and we may or may not have a tri-lateral. If we dont have a trilateral, the fighting continues, and if we… pic.twitter.com/8fdDJVMR15
— ANI (@ANI) August 18, 2025
जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप ने उनके साथ अमेरिका पहुंचे यूरोप के अन्य देशों के नेताओं से भी बात की। जेलेंस्की और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने पुतिन को भी फोन लगाया और बातचीत के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने बताया है कि वो और पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत पर एकमत दिखे।
वहीं, ट्रंप से बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि अभी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की तारीख तय नहीं हुई है। जेलेंस्की ने कहा कि वो खुद, ट्रंप और पुतिन के बीच त्रिपक्षीय बातचीत के लिए तैयार हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर पुतिन की ओर से ट्रंप से एक और द्विपक्षीय बातचीत का प्रस्ताव आता है, तो हम उस बैठक का नतीजा देखेंगे। जिसके बाद त्रिपक्षीय बातचीत हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कभी भी शांति की राह को बंद नहीं करेगा।
#WATCH | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy says, "No, we dont have any dates (of a meeting with President Putin)... We confirmed that we are ready for a trilateral meeting, and if Russia proposes a bilateral meeting to the President of the United States,… pic.twitter.com/ScfWtvu0lw
— ANI (@ANI) August 19, 2025
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने वॉशिंगटन से खबर दी है कि ट्रंप के प्रस्तावों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की राजी हैं। उन्होंने सुरक्षा गारंटी मांगी है। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा है कि यूक्रेन को नाटो चार्टर के अनुच्छेद 5 के तहत सुरक्षा मिले। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि अगर किसी सदस्य देश पर हमला होता है, तो नाटो के अन्य सदस्य मिलकर उसकी रक्षा करेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी अमेरिका का बयान नहीं आया है। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता नहीं दी जा सकती। ऐसे में जेलेंस्की की ओर से नाटो सदस्य देशों से सुरक्षा दिए जाने पर फिलहाल पेच फंसा हुआ ही दिख रहा है।
The post Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी, ट्रंप ने बताया पुतिन और जेलेंस्की के बीच होगी बैठक, लेकिन नाटो से सुरक्षा गारंटी पर फंस सकता है पेच! appeared first on News Room Post.
You may also like
Tata Punch का नया रूप देख ऑटो प्रेमियों में उत्साह, जल्द होगी बाजार में एंट्री
इस मिडकैप स्टॉक को Jefferies ने खरीदने की सलाह दी, कहा स्टॉक ₹375 के लेवल को कर सकता है टच, FII भी बुलिश
सिराज की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई हलचल – एशिया कप 2025 पर बड़ा सवाल
जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज
1st ODI: ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी में किया धमाल, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य