नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और सैनिकों के योगदान को खूब सराहा। उन्होंने कहा, पुलिस स्मृति दिवस देश की सुरक्षा में अपने आप को समर्पित कर देने वाले हमारे पुलिस और सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के जवानों के त्याग को याद करने का दिन है। सेना हो या पुलिस दोनों ही देश की सुरक्षा के अलग-अलग स्तंभ हैं। इसलिए मेरा ऐसा मानना है, कि दुश्मन कोई भी हो, चाहे सीमा पार से आए, या हमारे बीच छिपा हो, जो भी व्यक्ति भारत की सुरक्षा के लिए खड़ा है, वह एक ही आत्मा का प्रतिनिधि है। सेना और पुलिस का बस मंच अलग है, लेकिन इनका मिशन एक ही है, राष्ट्र की रक्षा।
Speaking on the occasion of Police Commemoration Day. https://t.co/Z06QY2vIIG
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 21, 2025
रक्षा मंत्री बोले, अगर सेना देश की रक्षा करती है, तो पुलिस समाज की रक्षा करती है। सेना भारत की भौगोलिक अखंडता की रक्षा करती है, तो पुलिस भारत की सामाजिक अखंडता की रक्षा करती है। अगर लोग रात को चैन से सो पाते हैं, तो इसलिए कि उन्हें विश्वास होता है कि सीमा पर सेना है और गली-मोहल्ले में पुलिस मुस्तैद है। यह विश्वास ही सुरक्षा की सबसे बड़ी परिभाषा है। यह विश्वास ही देश की स्थिरता की पहली शर्त है। आज देश के नागरिकों को भरोसा है, कि अगर मेरे साथ कुछ गलत हुआ, तो पुलिस खड़ी होगी। यह जो भरोसा है, यही हमारे देश की स्टेबिलिटी की नींव है।
राजनाथ सिंह ने कहा, एक लंबे समय तक नक्सलवाद हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए समस्या रहा। एक समय था जब छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र इन सभी राज्यों के कई जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे। गांवों में स्कूल बंद थे, सड़कें नहीं थीं, और लोग भय में जीते थे। लेकिन हमने ठान लिया कि इस समस्या को आगे नहीं बढ़ने देंगे। हमारी पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर जिस तरह संगठित तरीके से काम किया वह काबिल-ए-तारीफ है।
The post Defence Minister Rajnath Singh On Police Commemoration Day : सेना और पुलिस का मिशन एक ही है, राष्ट्र की रक्षा, पुलिस स्मृति दिवस पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह appeared first on News Room Post.
You may also like
सपा विधायक पर क्यों भड़के रिक्शा वाले? संभल में इकबाल महमूद के बयान पर कांग्रेसी नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन
सबको साथ लेकर सबकी बात करना पीएम मोदी की पहचान: यासर जिलानी –
जैसलमेर बस अग्निकांड: ओमाराम ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसे में 26वें परिवार की भी उजड़ गई दिवाली, जानिए
'दीपावली हमारे अध्यात्म और विज्ञान का प्रतीक', अखिलेश यादव पर धर्मगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य का पलटवार –
Nayanthara और Vignesh Shivan ने Chiranjeevi के साथ मनाई दिवाली