वॉशिंगटन। एक बार फिर शीतयुद्ध का दौर लौटने के आसार दिख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के युद्ध विभाग को निर्देश दिए हैं कि वो परमाणु हथियारों का फिर से परीक्षण शुरू करे। रूस की तरफ से परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल और टॉरपीडो के सफल परीक्षण के एलान के बाद ट्रंप ने तय किया कि अमेरिका एक बार फिर परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करेगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी जानकारी दी है। ट्रंप ने लिखा कि किसी भी देश की तुलना में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं। उन्होंने लिखा है कि ये सब मौजूदा हथियारों को पूरी तरह नया बनाने के मेरे पहले कार्यकाल में ही संभव हो सका है। ट्रंप ने लिखा है कि परमाणु हथियारों की विनाशकारी ताकत है और उनका परीक्षण बुरा लगता है। उन्होंने लिखा है कि परमाणु हथियारों के मामले में रूस और चीन दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और अगले 5 साल में बराबरी पर आ जाएंगे। अन्य देशों के परीक्षण के कारण युद्ध विभाग को निर्देश दिया है कि वे अमेरिका के परमाणु हथियारों का समान आधार पर परीक्षण तुरंत शुरू करें।

बता दें कि रूस ने 1990 और अमेरिका ने 1992 से परमाणु परीक्षण बंद कर दिए थे। हालांकि, परमाणु परीक्षण रोकने संबंधी सीटीबीटी संधि पर दोनों ने दस्तखत नहीं किए। माना जाता है कि अमेरिका के पास करीब 4000 और रूस के पास 5000 परमाणु हथियार हैं। जबकि, चीन के पास 500 से 600 परमाणु हथियार हैं। बीते दिनों ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2030 तक चीन के पास 1000 परमाणु हथियार हो जाएंगे। अब अमेरिका की ओर से एक बार फिर परमाणु परीक्षण शुरू होने पर रूस और चीन की तरफ से भी परीक्षण शुरू होने के आसार हैं। इससे इन तीनों देशों के बीच नए सिरे से परमाणु हथियार बनाने की होड़ भी लग सकती है। अमेरिका दुनिया का अकेला देश है, जिसने युद्ध में परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया है।
The post Trump Directs Nuclear Weapons Testing: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के परमाणु हथियारों का फिर परीक्षण शुरू करने का दिया आदेश, क्या फिर लौटेगा शीतयुद्ध का दौर! appeared first on News Room Post.
You may also like

सनकी बेटे ने बाप के सीने में घुसा दी छब्बल, मां बचाने आई तो सिर पर पटका पत्थर, नृशंस हत्या से दहला सागर

महाबोधि मंदिर और नालंदा खंडहर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल, छठ पूजा को भी वैश्विक पहचान दिलाने की तैयारी

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस : राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टली, 7 नवंबर को अगली तारीख

CWC25: फोएबे लिचफील्ड ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का मजबूत लक्ष्य

नीतीश तो बस रिमोट कंट्रोल सीएम : राहुल





