अगली ख़बर
Newszop

PM Modi On Swadeshi: पीएम मोदी ने फिर दिया स्वदेशी अपनाने पर जोर, कहा- दुकानों में ऐसे सामान के लगाए जाएं बोर्ड…देश में ही पैसा रहने से होगा विकास

Send Push

धार। 11 साल पहले साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी का जोर स्वदेशी पर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जीवन के 76वें वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में जनसभा के दौरान भी स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अपने देश में ही बना सामान खरीदें। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जो भी खरीदें, उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना होना चाहिए, उसमें भारत की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सभी व्यापारी भाई-बहन जो भी बेचें, वो देश में बना होना चाहिए।

धार की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमें अब स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ऐसा तभी होगा, जब हम देश में बनी चीजों को गर्व से खरीदेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले हमें देखना है कि जो चीज खरीद रहे हैं वो क्या देश में बना है। उन्होंने मंत्र दिया कि जब हम ऐसा करते हैं, तो देश का पैसा देश में ही रहता है। उसी से विकास होता है। उन्होंने कहा कि देश का पैसा देश में रहने से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं और रोजगार भी पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। हमें स्वदेशी के बारे में अभियान चलाना होगा।

पीएम मोदी ने सभी राज्यों की सरकारों से आग्रह किया कि वो हर दुकान पर बोर्ड लगवाएं। जिन पर उस दुकान में बिकने वाले स्वदेशी सामान की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि इससे खरीदारी करने वालों को पता चलेगा कि वे स्वदेशी खरीद रहे हैं। मोदी के इस आग्रह पर जनसभा में ‘गर्व से कहो स्वदेशी हैं’ के नारे भी गूंजे। पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में गरीबों की बात भी की। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा जीवन का उद्देश्य है। इस वजह से सरकार गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि समर्पण से काम करने पर बीते 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। इससे समाज को आत्मविश्वास मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की सारी कोशिश गरीबों की जिंदगी बदलने वाली मोदी की गारंटी है।

The post PM Modi On Swadeshi: पीएम मोदी ने फिर दिया स्वदेशी अपनाने पर जोर, कहा- दुकानों में ऐसे सामान के लगाए जाएं बोर्ड…देश में ही पैसा रहने से होगा विकास appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें