नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर आई है। खबर दिल्ली के करावल नगर की भगत सिंह कॉलोनी से है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करावल नगर की इस कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स ने गला दबाकर पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप फरार है। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण प्रदीप ने पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही वारदात की असली वजह का पता चलेगा।
प्रदीप को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस कोशिश कर रही है। महिला और दो बच्चियों की हत्या की घटना की इलाके में चर्चा है। रक्षाबंधन के दिन हत्या की घटना से लोग अचरज में हैं। दिल्ली पुलिस इस ट्रिपल मर्डर के सिलसिले में प्रदीप के पड़ोसियों से जानकारी हासिल कर रही है। दिल्ली में भी आर्थिक तंगी से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या करने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, आर्थिक तंगी के कारण देश के अलग-अलग इलाकों में पहले भी कई जगह इस तरह परिवार के लोगों की जान लेने सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं।
देश में कई जगह लोगों ने इस वजह से भी परिवार समेत खुदकुशी की है कि उन्होंने किसी को रकम उधार दी, लेकिन उससे वापस लेने में नाकाम रहे। जबकि, कई जगह लिए हुए कर्ज की वसूली के लिए पड़ने वाले दबाव के कारण भी कई किसानों की आत्महत्या की खबरें आती रही हैं। ऐसी घटनाओं के बाद ही रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को ताकीद की थी कि वे कर्ज की वसूली के लिए लोगों को परेशान करने के तरीके बंद कराएं। रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही शाम 7 बजे से सुबह 8 बजे तक कर्ज वसूली के लिए लोगों के घर एजेंट भेजने पर भी रोक लगाने का फैसला किया था।
The post Delhi Triple Murder: रक्षाबंधन पर दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी और दो नाबालिग बच्चियों की हत्या कर शख्स फरार appeared first on News Room Post.
You may also like
पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया एंटी ड्रोन सिस्टम
भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने पत्रकारों की समस्याओं पर गहरी चिंता जताई
ब्रह्मकुमारी बहनो ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी
पश्चिम चंपारण में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किये
जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का लिया जायजा