नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच स्थगित कर दिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों से सलाह के बाद यह फैसला किया है। बीसीसीआई अब जल्द से जल्द विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश भेजने की व्यवस्था कर रहा है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को भी रद्द कर दिया गया था। माना जा रहा है कि हालात सामान्य होने के बाद बचे हुए मैच कराए जाएंगे।
बचे हुए मैचों के संबंध में बीसीसीआई की ओर से डिटेल बाद में प्रोवाइड कराई जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक कुल 57 मैच खेले गए हैं हालांकि 57वां मुकाबला जो कि धर्मशाला में था बीच में रद्द कर दिया गया था। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाने थे इस तरह से अभी 16 मैच और होने हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेन में होना था। वैसे इससे पहले भी एक बार आईपीएल को कोरोना काल में सस्पेंड किया गया था। उस सीजन के बचे हुए मुकाबले बाद में यूएई में कराए गए थे।
पिछले साल 2024 में आईपीएल दो हिस्सों में आयोजित हुआ था क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव होने थे। पिछले साल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक आईपीएल के 21 मैच खेले गए उसके बाद चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी मैचों का शेड्यूल तय किया गया था। उधर पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन चल रहा है। पाकिस्तान ने पीएसएल के बचे हुए मैचों को रीशेड्यूल करते हुए दुबई में कराने का फैसला किया है। रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन हमले के बाद कराची और पेशावर के बीच कल का मैच भी नहीं हो पाया था।
The post appeared first on .
You may also like
तनाव बढ़ा तो PSL भी थमा, पाकिस्तान ने UAE में मांगी जगह, लेकिन मिला झटका – PCB ने टूर्नामेंट टाला
योगी सरकार ने केजीबीवी की बेटियों को करियर की उड़ान के लिए दिए 'पंख'
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S: हर सफर को बनाएं खास और रोमांचक, एडवेंचर का दूसरा नाम!
IPL 2025 : माइकल वॉन ने की एक गेम-चेंजिंग पेशकश, अगर मान गया BCCI तो यहां होंगे बचे हुए मुकाबले
Hero Xtreme 125R: 1 लाख से भी कम में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक! स्टाइल और परफॉर्मेंस का धमाका