दुबई। किसी न किसी बहाने से भारत के खिलाफ पाकिस्तान की रोने की पुरानी आदत है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में अपनी टीम की हार के बाद हाथ न मिलाने को मुद्दा बनाकर शिकायत की है। अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रविवार को दुबई में एशिया कप मैच से पहले मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान अली आगा से कहा था कि वो टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन सूर्य कुमार यादव से हाथ न मिलाएं। नतीजे में दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ। इसके बाद मैच खत्म होने पर सूर्य कुमार यादव ने जो किया, उसे अब पीसीबी खेल भावना के खिलाफ बता रहा है।
दरअसल, एशिया कप में पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद सूर्य कुमार यादव और बैट्समैन शिवम दुबे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बगैर पैवेलियन चले गए और दरवाजा बंद कर लिया। पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी भी मैदान में कुछ देर इंतजार करने के बाद पैवेलियन लौट लिए। इसके बाद पीसीबी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से सूर्य कुमार यादव से हाथ न मिलाने के निर्देश को मुद्दा बनाया और खेल भावना के खिलाफ इसे बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसी वजह से पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, सूर्य कुमार यादव ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में भारत की जीत पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में बताते हुए भारतीय सेना को समर्पित किया।
#SuryakumarYadav से पहलगाम याद करवा जीत सेना को समर्पित कर #BCCI ने महान बनने की हल्की कोशिश की है।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) September 15, 2025
कभी पाक जीता तो वो भी ऐसा ही कुछ करेगा। सूर्या की भाषा शालीन थी उनकी न होगी।
मैच न खेलने की जगह खिलाड़ियों, भावनाओं से खेलना चुनना शर्मनाक है।#INDvsPAK
https://t.co/hLvpkdiOdv
एशिया कप के मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम के विकेट भारतीय गेंदबाज थोड़े-थोड़े अंतराल पर चटकाते रहे। हालत ये हुई कि पाकिस्तान के 8 विकेट 100 रन पूरे होने से पहले ही गिर चुके थे। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना सकी। जवाब देने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर ही पाकिस्तान को एशिया कप के मैच 7 विकेट से हरा दिया। आखिर में जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने छक्का मारकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारत की ये जीत पाकिस्तान के लिए बड़ी किरकिरी साबित हुई है।
The post Pak Cries For No Handshake: एशिया कप में अपनी टीम के भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को उठाकर रोया, जानिए क्या है मामला appeared first on News Room Post.
You may also like
अमेरिका में स्टूडेंट्स की कमाई पर सरकार की 'काली नजर', OPT इनकम पर टैक्स लगाने की तैयारी!
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार, लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
प्रेमी के साथ नहीं हुई शादी तो पत्नी ने बना डाला प्लान, ऑनलाइन मंगा लिया हथौड़ा
सामंथा रुथ प्रभु ने साझा किया वो वाक्य जिसने बदल दी उनकी जिंदगी!
कानपुर में खाना खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार, एक अस्पताल में भर्ती, BCCI ने दी सफाई