फरीदाबाद। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की हुंकार एक बार फिर भरी है। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तीसरे दिन रविवार को आध्यात्मिक प्रवचन करने वाले अनिरुद्धाचार्य के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में अपने समर्थकों को शपथ दिलाते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ काम करने का भी एलान किया। उन्होंने ये भी कहा कि सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले भी हिंदू समुदाय को एकजुट करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हुए पदयात्रा की है।
अनिरुद्धाचार्य को साथ बिठाकर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने साथ पदयात्रा कर रहे लोगों से कहा कि वे शपथ लें कि जीवन भर सनातन धर्म का पालन करेंगे। साथ ही गांव और शहर को भेदभाव और छुआछूत से मुक्त करेंगे। उन्होंने समर्थकों को शपथ दिलाई कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। बागेश्वर धाम प्रमुख ने अपने समर्थकों से ये शपथ भी दिलाई कि वे हर रोज एक घंटा सनातन के लिए काम करेंगे और अपने बच्चों को सनातनी बनाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये शपथ भी दिलाई कि सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे। साथ ही भारत में लव जिहाद रोकने और अवैध धर्मांतरण से देश को मुक्त रखने की शपथ भी दिलाई। धर्म विरोधियों के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देने की बात भी उनकी दिलाई शपथ में शामिल थी।
#WATCH | Faridabad, Haryana | Spiritual orator Aniruddhacharya joins Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri on the third day of Sanatan Hindu Ekta Padayatra 2025.
— ANI (@ANI) November 9, 2025
Acharya Dhirendra Krishna Shastri administered the oath to the participants of the Padyatra. He… pic.twitter.com/VoVvi9GPAj
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार ये कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना उनका सपना है। बागेश्वर धाम प्रमुख अपने सभी कार्यक्रमों में लाखों की तादाद में जुटने वाले समर्थकों से सनातन धर्म को बचाने के लिए सबकुछ करने का आग्रह भी करते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये भी कहते रहे हैं कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है। मध्य प्रदेश के अलावा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब देशभर में पहचाने जाते हैं। अब उन्होंने हिंदुओं के बीच एकता बनाने और छुआछूत को दूर करने के लिए वृंदावन से दिल्ली तक की यात्रा निकाली है।
The post Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र…सनातन…लव जिहाद…, जानिए बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थकों को दिलाई और किनकी शपथ? appeared first on News Room Post.
You may also like

IPL खिलाड़ी विप्रज निगम को मिली कॉल पर धमकी, लड़की ने कहा करियर बर्बाद कर दूंगी, पुलिस के पास पहुंचा मामला

मंदसौरः पीएम आवास दिलाने के नाम पर आठ महिलाओं से की चार लाख रूपये से अधिक की धोखाधडी

उमरियाः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करवाने में लग गये दो साल

चार रोमांचक शूट-ऑफ के बाद अनिश भंवाला ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप का रजत पदक

क्या है 'मदर इंडिया' की कहानी, जिसने भारतीय सिनेमा को ऑस्कर तक पहुँचाया?





