नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधी समझौता पर बड़ी खबर आई है। अखबार बिजनेस टुडे के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ संबंधी समझौता जुलाई तक होने की उम्मीद है। वहीं, दोनों देशों के बीच गैर टैरिफ व्यापार समझौता अक्टूबर 2025 तक हो सकता है। भारत और अमेरिका के बीच अप्रैल 2025 से व्यापार समझौते के लिए बातचीत चल रही है। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बातचीत के लिए एक बार फिर अमेरिका में हैं। इससे पहले पीयूष गोयल मार्च में भी अमेरिका गए थे। जानकारी के मुताबिक पीयूष गोयल ने अमेरिका के वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक और वाणिज्य प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर से मुलाकात की है।
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक के साथ पीयूष गोयल ने मुलाकात की है।पीयूष गोयल ने मार्च के महीने में अमेरिका के 8 दिन के दौरे के वक्त भी लुटनिक और जेमिसन ग्रीर से मुलाकात की थी। अखबार बिजनेस टुडे के मुताबिक भारत चाहता है कि 9 जुलाई से आपसी टैरिफ लागू होने से पहले इस पर चर्चा पूरी हो। साथ ही भारत चाहता है कि अंतरिम व्यवस्था को अंतिम रूप भी दिया जाए। वहीं, अमेरिका चाहता है कि भारत के बाजारों में उसके उत्पादों का विस्तार हो। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेरिका ऑटो क्षेत्र, इलेक्ट्रिक वाहन, व्हिस्की और कृषि उत्पादों पर कम टैरिफ लगने के पक्ष में है। हालांकि, भारत अपने किसानों के हित में अमेरिका के कृषि उत्पादों और डेयरी को बाहर रखना चाहेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को सभी देशों के साथ भारत पर भी 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था। भारत की तरफ से अमेरिका के उत्पादों पर औसत 54 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है। ट्रंप लगातार ये दावा करते रहे हैं कि अमेरिका के उत्पादों पर भारत टैरिफ को बहुत कम या शून्य तक ले जाने के लिए तैयार है। हालांकि, भारत सरकार ने इस बारे में अभी अपने पत्ते सार्वजनिक नहीं किए हैं। भारत ने पहले ही अमेरिका की बोरबॉन व्हिस्की पर टैरिफ घटाया है। अब देखना ये है कि जुलाई तक अगर भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ संबंधी समझौता होता है, तो किन उत्पादों पर दोनों देश एक-दूसरे को छूट देते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
“शर्म की बात होगी…”, विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स ने दिग्गज खिलाड़ी को भेजा था ऐसा मैसेज
'ये अपना भाई है, देगा नहीं', IPL के दो यंगस्टर्स की नोकझोंक का मस्ती भरा वीडियो वायरल
वक़्फ़ एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने क्या दलीलें दीं
रेलवे पीएसयू Rail Vikas Nigam का तिमाही प्रॉफिट, डिविडेंड की तारीख और अन्य जानकारी, शेयर प्राइस पर क्या होगा असर
क्रिस ब्राउन को विश्व दौरे की अनुमति, लंदन में हमले के आरोपों के बावजूद