नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। ट्रंप बोले, प्रधानमंत्री मोदी सबसे स्मार्ट और सख्त नेताओं में से एक हैं। मोदी नाइसिस्ट लुकिंग मैन (सबसे आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति) हैं, उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे अपने पिता को देखकर लगता है। मोदी एक जबरदस्त इंसान हैं। ट्रंप ने यह बातें दक्षिण कोरिया में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में कहीं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
Trump: Prime minister Modi is the nicest looking guy. He looks like he would like to have your father -- like, he's a killer. “NO WE WILL FIGHT” pic.twitter.com/OWkepBDOMN
— Acyn (@Acyn) October 29, 2025
ट्रंप ने कहा कि अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें तो मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता करने जा रहा हूं। ट्रंप ने यह भी कहा कि मैं मोदी का सम्मान करता हूं और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। अमेरिका और भारत काफी समय से लंबित चल रही ट्रेड डील पर साइन करेंगे। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर कोई बात नहीं की। मगर ट्रंप के इस बयान के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते पर अंतिम मोहर लगेगी जो दोनों ही देशों के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है।
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैंने मोदी का फोन कर कहा कि हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते, आपको पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध रोकना होगा तो मोदी ने कहा, नहीं, हम लड़ेंगे। तब मुझे लगा कि क्या ये वही शख्स है जिसे मैं जानता हूं। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी अच्छा इंसान बताया। ट्रंप ने कहा कि उनके पास एक फील्ड मार्शल हैं और वो एक बेहतरीन योद्धा हैं। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का फिर से खुद को श्रेय देते हुए कहा कि क्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ऐसा कर सकते थे, मुझे नहीं लगता।
The post Donald Trump Praises PM Narendra Modi : डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया सबसे आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति, भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील का दिया संकेत appeared first on News Room Post.
You may also like

रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, हिरासत में लिए गए चार लोग

Women's World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में खेली रिकॉर्ड तोड़, 169 रन बनाकर रचा इतिहास

इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी: राहुल गांधी

दुश्मनˈ चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके﹒

चेन्नई: पल्लीकरनई मार्शलैंड में अवैध निर्माण को लेकर सियासी घमासान, भाजपा ने की जांच की मांग





