नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अभीरा मायरा को लेकर गोयनका हाउस चली गई है जबकि अरमान और गीतांजलि पोद्दार हाउस में हैं। अभीरा की वजह से मायरा की तबियत बिगड़ गई है ऐसे में अरमान भागता हुआ गोयंका हाउस पहुंचा है। अब चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का हाल:
अभीरा का पागलपन:
अभीरा ने गलती से अखरोट खिला दिया जिस कारण मायरा की तबियत बिगड़ी क्यूंकि मायरा को अखरोट से एलर्जी है। अब अरमान आकर मायरा को इंजेक्शन लगा देता है जिसके बाद मायरा स्टेबल हो जाती है। लेकिन ये सब देखकर अभीरा भड़क जाती है। ख़ुद को दोष देने लगती है कि वो कैसी माँ है जिसे अपनी बेटी के बारे में कुछ नहीं पता है। वो अरमान को भी काफ़ी कुछ सुनाती है कि उसने मायरा की एलर्जी के बारे में उसको पहले क्यों नहीं बताया।
इसके बाद अभीरा के घर उस ओपन रूफ कार की डिलीवरी होती है जो मायरा ने डिमांड की थी। अभीरा ने इस कार को रेंट किया है ताकि मायरा इसमें घूम सके। अरमान उसे कहता है बच्चे तो कुछ भी डिमांड करते हैं इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें हर वो चीज़ दे दी जाए। इसके बाद यहाँ अरमान और अभीरा की तगड़ी बहस होती है। अरमान अभीरा को समझने की कोशिश करता है कि जो ग़लतियाँ उसने की है अभीरा वो ना करे लेकिन अभीरा पर तो अपनी बेटी के प्यार का भूत सवार है। ऐसे में अभीरा बातों ही बातों में अरमान से गीतांजलि के एक महीने की शर्त वाली बात भी कह देती है।
आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मायरा अभीरा से गीतांजलि के साथ डांस कंपीटिशिन में हिस्सा लेने की परमिशन मांगेगी लेकिन अरमान उससे अभीरा के साथ डांस करने को कहेगा। ऐसे में मायरा कहेगी अभीरा या गीतांजलि में से जो भी अच्छा डांसर होगा वो उसके साथ डांस करेगी इसके बाद अभीरा और गीतांजलि दोनों ये शर्त मान लेंगी।
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 09 August Written Update: बेटी के प्यार में अंधी अभीरा ने मंगा ली करोड़ों की कार, मायरा रखेगी ये शर्त appeared first on News Room Post.
You may also like
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें