नई दिल्ली।हर सुबह की तरह आज भी देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। सुबह6बजे जारी हुए इन रेट्स का असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा पड़ता है,फिर चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या कोई व्यापारी अपना सामान बाजार ले जा रहा हो।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर-रुपये के खेल के आधार पर ये कीमतें रोज बदलती हैं। हालांकि,राहत की बात यह है कि पिछले काफी समय से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं, 3नवंबर2025को आपके शहर में तेल का क्या भाव है।देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का भावनई दिल्ली:पेट्रोल₹94.72 |डीजल₹87.62प्रति लीटरमुंबई:पेट्रोल₹104.21 |डीजल₹92.15प्रति लीटरकोलकाता:पेट्रोल₹103.94 |डीजल₹90.76प्रति लीटरचेन्नई:पेट्रोल₹100.75 |डीजल₹92.34प्रति लीटरलखनऊ:पेट्रोल₹94.69 |डीजल₹87.80प्रति लीटरजयपुर:पेट्रोल₹104.72 |डीजल₹90.21प्रति लीटरहैदराबाद:पेट्रोल₹107.46 |डीजल₹95.70प्रति लीटरबेंगलुरु:पेट्रोल₹102.92 |डीजल₹89.02प्रति लीटरपटना:पेट्रोल₹105.58 |डीजल₹93.80प्रति लीटरचंडीगढ़:पेट्रोल₹94.30 |डीजल₹82.45प्रति लीटरइंदौर:पेट्रोल₹106.48 |डीजल₹91.88प्रति लीटरपुणे:पेट्रोल₹104.04 |डीजल₹90.57प्रति लीटरक्यों लंबे समय से स्थिर हैं कीमतें?देश में मई2022के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती और कई राज्यों द्वारा अपने टैक्स (VAT)को कम करना है। भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम ऊपर-नीचे होते रहे हैं,लेकिन इसका सीधा बोझ फिलहाल आम जनता पर नहीं डाला जा रहा है।कैसे तय होती है तेल की कीमत? 5बड़े कारणकच्चे तेल का भाव:भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर कच्चा तेल बाहर से खरीदता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दाम बढ़ते हैं तो देश में भी तेल महंगा होता है।रुपया-डॉलर का खेल:कच्चे तेल की खरीद डॉलर में होती है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है तो हमें तेल खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।सरकारी टैक्स:केंद्र की एक्साइज ड्यूटी और राज्यों का वैट (VAT)तेल की कीमत का एक बड़ा हिस्सा होते हैं। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में रेट अलग-अलग होते हैं।रिफाइनिंग और ढुलाई का खर्च:कच्चे तेल को रिफाइन करके पेट्रोल-डीजल बनाने और फिर उसे देश के कोने-कोने में पहुंचाने में भी काफी खर्च आता है।मांग और आपूर्ति:अगर देश में तेल की मांग बढ़ती है तो भी कीमतों पर असर पड़ता है।एकSMSसे जानें अपने शहर का रेटआप घर बैठे सिर्फ एकSMSके जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जान सकते हैं:Indian Oil (IOCL):अपने मोबाइल सेRSP डीलर कोडलिखकर9224992249पर भेजें।Bharat Petroleum (BPCL): RSP डीलर कोडलिखकर9223112222पर भेजें।Hindustan Petroleum (HPCL): HPPRICE डीलर कोडलिखकर9222201122पर भेजें।  
You may also like

Russian Oil Import: ट्रंप के वार से भारत को लगी चोट! रूसी तेल में आई गिरावट, लेकिन यहां बदल गई स्थिति

'पैसा मायने नहीं रखता...' जय भानुशाली से एलिमनी नहीं लेंगी माही विज! तलाक के बाद मिलकर करेंगे बेटी तारा की परवरिश

Automobile Tips- मारूती सुजुकी की इस गाड़ी ने लॉन्च के बाद हुंडई की इस कार को दी कड़ी टक्कर, जानिए इसके बारे में

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट

जोधपुर-फलोदी भारतमाला एक्सप्रेस-वे बना 'मौत का हाइवे', 19 महीनों में 25 से अधिक लोगों की गई जान
_617481763.jpg)




