News India Live, Digital Desk: Indian Tech Worker : आपने अक्सर सुना होगा कि अमेरिका में नौकरी के लिए H1B वीज़ा मिलना कितना मुश्किल है. बहुत से लोग इस वीज़ा के लिए सालों इंतज़ार करते हैं, और कुछ की किस्मत उन्हें दगा दे जाती है. लेकिन बेंगलुरू के एक लड़के की कहानी इस मायने में बिल्कुल अलग और प्रेरणा देने वाली है. इसे H1B वीज़ा में निराशा हाथ लगी, पर उसने हार नहीं मानी और एक ऐसा रास्ता चुना जिसने उसे सीधे 'असाधारण क्षमता' वाले लोगों की कैटेगरी में खड़ा कर दिया – उसने O-1 वीज़ा पा लिया!ये कहानी है एक टेक वर्कर की, जो मशीन लर्निंग (ML) और डेटा साइंस (DS) के क्षेत्र में काम करता है. भारत से अमेरिका जाकर करियर बनाने का उसका भी सपना था, और इस सपने के लिए उसने भी H1B वीज़ा का सहारा लिया. लेकिन, दुर्भाग्य से उसका H1B आवेदन अस्वीकार कर दिया गया. इस खबर ने उसे थोड़ा झटका ज़रूर दिया होगा, लेकिन उसने हार मानने की बजाय कुछ बड़ा और अलग करने का फैसला किया.उसने अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को एक नया मोड़ दिया. मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में अपनी खास समझ का फायदा उठाते हुए उसने ऐसे काम किए जिनकी चारों ओर चर्चा हुई. ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स में उसने अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि उसकी पहचान सिर्फ़ एक इंजीनियर की नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के एक विशेषज्ञ के तौर पर बनने लगी. उसके कुछ रिसर्च और पब्लिकेशन भी सामने आए, जिसने उसके प्रोफाइल को और मज़बूत बना दिया.इस सारे काम का नतीजा ये हुआ कि अब उसे H1B वीज़ा की ज़रूरत नहीं थी. उसने सीधा O-1 वीज़ा के लिए आवेदन किया. O-1 वीज़ा उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास कला, विज्ञान, शिक्षा, व्यवसाय या खेल में 'असाधारण क्षमता' होती है, और जिनकी इस क्षमता को राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हो. यह H1B से कहीं ज़्यादा कठिन और विशिष्ट वीज़ा है. और उसने ये वीज़ा हासिल कर लिया!ये कहानी हमें सिखाती है कि कई बार हमारी हार, हमें बड़े दरवाज़े खोलने का मौका देती है. यह सिर्फ़ एक वीज़ा की कहानी नहीं है, बल्कि उस जज़्बे की कहानी है कि अगर आप में असली हुनर है और आप उस पर लगातार काम करते हैं, तो कोई भी रुकावट आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. conventional तरीकों से अलग हटकर अपनी पहचान बनाने की ये एक शानदार मिसाल है.
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी