अगली ख़बर
Newszop

वर्ल्ड कप में सबसे फिसड्डी रही पाकिस्तान टीम, एक मैच तक नहीं जीता, फिर भी करोड़ों ले गई, जानें कैसे

Send Push
नई दिल्ली: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की इस वक्त हर जगह तारीफ हो रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था और पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

टूर्नामेंट जीतने पर भारतीय टीम को 40 करोड़ रुपये आईसीसी से मिले। वहीं, बीसीसीआई ने भी दिल खोलकर अपनी महिला टीम को पैसा दिया। वर्ल्ड कप जीतने पर बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की थी। हालांकि, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि फिसड्डी पाकिस्तान पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई।

8वें नंबर वाली पाकिस्तान भी करोड़ों कमा गई
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के दौरान काफी निराशाजनक रहा। पाकिस्तान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया। पाकिस्तान ने 7 में से 4 मुकाबले हारे जबकि 3 मैच बारिश के चलते धुल गए। इसके बावजूद पाकिस्तान पर पैसों की बारिश हो गई। सिर्फ वर्ल्ड कप का हिस्सा होने के लिए ही पाकिस्तान को 4.70 भारतीय करोड़ रुपये मिले। पाकिस्तानी रुपयों के हिसाब से 14.95 करोड़। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें पायदान पर रही थी।


भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया था
भारत और पाकिस्तान का सामना जब कोलंबो में ग्रुप स्टेज में हुआ था तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा था। भारत टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 159 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था और 88 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। क्रांति गौड़ ने 3 विकेट लिए थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें