श्वेता तिवारी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक वक्त था, जब वो टेलीविजन की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। आज भी उनका जलवा कायम है। सिर्फ काम ही नहीं, वो खूबसूरती में भी आज की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इनमें वो ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खूबसूरती और टैलेंट से घिरी हुई- क्या दिन है!'
श्वेता तिवारी का पोस्ट वायरल
फैंस लुटा रहे हैं प्यार
श्वेता के पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'सुंदर।' दूसरे ने कहा, 'Wow, कितनी सुंदर लग रही है प्रेरणा।' एक और लिखते हैं, 'दिन-ब-दिन खूबसूरत होती जा रही हैं।' एक और फैन ने सवाल पूछा, 'क्या आपकी उम्र बढ़ भी रही है?'
'कसौटी...' में बनी थी प्रेरणा
श्वेता ने साल 2000 'कसौटी जिंदगी की...' सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी हैं। इस शो में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।
'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकी हैं श्वेता
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 में हुआ था। वो 'कसौटी...' के अलावा रिएलिटी शो 'बिग बॉस 4' की विनर रही हैं। उन्हें 'परवरिश', 'बेगुसराय', 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया। वो 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' भी कर चुकी हैं।
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इनमें वो ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खूबसूरती और टैलेंट से घिरी हुई- क्या दिन है!'
श्वेता तिवारी का पोस्ट वायरल
फैंस लुटा रहे हैं प्यार
श्वेता के पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'सुंदर।' दूसरे ने कहा, 'Wow, कितनी सुंदर लग रही है प्रेरणा।' एक और लिखते हैं, 'दिन-ब-दिन खूबसूरत होती जा रही हैं।' एक और फैन ने सवाल पूछा, 'क्या आपकी उम्र बढ़ भी रही है?'
'कसौटी...' में बनी थी प्रेरणा
श्वेता ने साल 2000 'कसौटी जिंदगी की...' सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभा चुकी हैं। इस शो में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।
'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकी हैं श्वेता
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 में हुआ था। वो 'कसौटी...' के अलावा रिएलिटी शो 'बिग बॉस 4' की विनर रही हैं। उन्हें 'परवरिश', 'बेगुसराय', 'मेरे डैड की दुल्हन' में देखा गया। वो 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' भी कर चुकी हैं।
You may also like

खुल गयाˈ राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक, जानकार नहीं होगा यकीन﹒

खर्राटे कोˈ हल्के में न लें, एक छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग﹒

आठ सालोंˈ से नाक में नहीं आ रही थी गंध, डॉक्टर ने अंदर देखा तो उड़ गए होश﹒

आतंकी एंगल से जांच शुरू! दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने दर्ज किया UAPA का केस

सुकमा : नक्सल लीडरों के परिजनों से मुलाकात कर उपमुख्यमंत्री ने की पुनर्वास की अपील




