मौनी रॉय ने कोलकाता में एक अवॉर्ड शो में लाइव ऑडियंस के सामने डांस करके अपनी बेहतरीन डांसर होने की झलक दिखाई। 'भूतनी' एक्ट्रेस ने होस्ट नेहा धूपिया के साथ स्टेज पर 'त्रिदेव' (1989) के गाने 'गली गली में' पर अपने कुछ बेहतरीन मूव्स दिखाए। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि एक्ट्रेस ने 2018 में यश की KGF 1 का हिस्सा रहे ट्रैक के रीमेक में काम किया था।मौनी रॉय साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने नेहा के साथ स्टेज शेयर करते हुए मांग टीका के साथ पहना था। उन्होंने संगीता बिजलाली के गाने 'गली गली में' पर डांस किया, जिसमें जैकी श्रॉफ भी थे। मौनी के डांस करने के दौरान नेहा उनके स्टेप्स से मैच करने की कोशिश करती नजर आईं। यहां देखें वीडियो: मौनी रॉय फिर सर्जरी को लेकर घिरींमौनी अगली बार संजय दत्त के साथ 'द भूतनी' में नज़र आएंगी। प्रमोशन के दौरान, सोशल मीडिया यूज़र्स ने कथित तौर पर चेहरे में भारी बदलाव के लिए उन्हें ट्रोल किया, दावा किया कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी फिर से करवाई है। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने एक और लिप एन्हांसमेंट करवाया है, जबकि इंटरनेट पर बाकी लोगों ने उनके सिर पर एक अजीब सा डेंट देखने के बाद कहा कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया है। ट्रोलर्स से कैसे निपटती हैं मौनी!जब उनसे पूछा गया कि वह इस तरह के कमेंट्स से कैसे निपटती हैं, तो टीवी से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने आईएएनएस से कहा, 'कुछ नहीं। देखती ही नहीं। सबको अपना काम करने दो...मैं ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती। अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही हो।' कब रिलीज होगी 'द भूतनी'!वर्कफ्रंट पर, मौनी रॉय हॉरर एक्शन-कॉमेडी 'द भूतनी' में 'मोहब्बत' नाम की एक डरावनी भूत बनी हैं। यह फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' से टकराव से बचने के लिए इसे 1 मई को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह भी हैं।
You may also like
जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस ⤙
पहलगाम हमले के बाद दो मुल्कों के विवाद में घिरी डेढ़ साल की आदर्शिनी, मां को छोड़कर लौटना होगा पाकिस्तान
kamjori kaise dur kare: बड़ी से बड़ी मर्दाना कमजोरी को खत्म कर देती हैं ये दो चीजे, पार्टनर के सामने नहीं झुकाना पड़ेगा सिर
'धमाल 4' के क्लाइमैक्स पर आया बड़ा अपडेट
पहलगाम में हुए हमले के बाद सलमान खान ने 'द बॉलीवुड बिग वन' टूर फिलहाल टाला