अगली ख़बर
Newszop

भारती सिंह को हर्ष ने दी 15 लाख वाली VIRAL घड़ी, पहनने में पति-पत्नी को करनी पड़ी मशक्कत, रो पड़ीं लाफ्टर क्वीन

Send Push
भारती सिंह 'लाफ्टर शेफ्स 3' के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो अपने यूट्यूब व्लॉग और पॉडकास्ट के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया जिसमें हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया। उन्होंने भारती को लगभग 15 लाख रुपये की वायरल लग्जरी बुल्गारी सर्पेंटी घड़ी गिफ्ट की। भारती ने इस खास पल की एक झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की।

वीडियो में, हर्ष ने बताया कि भारती सिंह लंबे समय से बुल्गारी घड़ी पाना चाहती थीं और आखिरकार उन्होंने उनके लिए खरीद ही ली। फिर उन्होंने भारती को घड़ी दी और उसे खोलने के लिए कहा। भारती के रिएक्शन ने कई लोगों का दिल जीत लिया क्योंकि उन्होंने इस शानदार सरप्राइज को पाकर अपनी खुशी जाहिर की और रो भी पड़ीं।

भारती के लिए 15 लाख की घड़ी लाए हर्षभारती ने इस सोच-समझकर दिए गए तोहफे के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह काफी समय से यह खास घड़ी खरीदना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं कि उनके पति हर्ष ने उन्हें यह तोहफा दिया। कॉमेडियन अक्सर अपने निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस ने भारती के व्लॉग पर प्यार और बधाई की बाढ़ ला दी।


घड़ी पहन नहीं पा रहे थे दोनोंपहले तो भारती घड़ी देखकर खुश हो गईं लेकिन बाद में वो घड़ी पहन ही नहीं पा रही थीं। हर्ष ने कोशिश की तो भी नहीं पहना पा रहे थे। लेकिन बाद में कैसे भी पहन ही लिया। कई लोगों ने हर्ष की इस सोच-समझकर की गई इस पहल की तारीफ की और इस जोड़ी को कपल गोल्स बताया। कुछ लोगों ने भारती की सच्ची खुशी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी खुशी दिल को छू लेने वाली थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की खूब तारीफ की।




दीपिका कक्कड़ से की मुलाकातहाल ही में, भारती ने दीपिका कक्कड़ से मुलाकात की और अपनी मुलाकात की एक झलक भी फैंस को दिखाई। अपने नए पॉडकास्ट में, दीपिका ने अपने कैंसर निदान, टेलीविजन करियर और बहुत कुछ के बारे में खुलकर बात की। वर्कफ्रंट पर, भारती सिंह 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के साथ टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें