Next Story
Newszop

YRKKH एक्टर रोहित पुरोहित बने पापा, पत्नी शीना बजाज ने शादी के 6 साल बाद दिया बेटे को जन्म, अभीरा का आया रिएक्शन

Send Push
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर रोहित पुरोहित शादी के 6 साल बाद पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी शीना बजाज ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इस गुड न्यूज को अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसके बाद उन्हें सबका प्यार मिल रहा है। हालांकि ये प्रेग्नेंसी शीना के लिए आसान नहीं रही थी। उन्होंने इसके बारे में खुलकर बताया कि इन 9 महीने उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ा था। उनकी रातों की नींद तक उड़ गई थी। उनके लिए ये सफर बहुत मुश्किल था।



शीना बजाज ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत में कहा था, 'ये सफर आसान नहीं रहा। कई बार ऐसा भी होता था कि जब रो पड़त थीं। मैंने पहले भी कई सर्जरी करवाई हैं लेकिन इसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। लोग मदरहुड को खूबसूरत सफर कहते हैं। ये है लेकिन मेरे लिए अब तक का सबसे मुश्किल सफर भी रहा है।' एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको सासं लेने में भी दिक्कत होती थी। कपल ने अप्रैल, 2025 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।





रोहित को YRKKH की कास्ट ने दी बधाई

रोहित YRKKH में बेटी पूकी के पापा का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन असल जिंदगी में उन्हें बेटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को बच्चे का स्वागत किया है। जिस पर दादी सा के रोल में दिखाई दे रहीं एक्ट्रेस अनीता राज बधाई देते हुए लिखा, 'सबसे प्यारे और खूबसूरत कपल को बधाई, बधाई, बधाई। गुरुजी तुम्हारे सुंदर परिवार को हमेशा भरपूर आशीर्वाद दें।' चाची सा का किरदार निभा रहीं श्रुति रावत, हितेश भारद्वाज ने भी बधाई दी है और ऑन-स्क्रीन पत्नी अभीरा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने भी लिखा, 'तुम दोनों को बधाई। भगवान तुम दोनों को और इस छोटे प्यारे बच्चे को आशीर्वाद दें।' छोटे भाई के रोल में दिखाई दिए रोमित राज भी ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी है।



शीना बजाज को प्रेग्नेंसी में हुई थी दिक्कत

बता दें कि शीना बजाज ने प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में आए चैलेंजेस के बारे में बताया था कि वह बच्चे के मल्टीविटामिन को कंट्रोल करने के लिए दर्द की दवा खा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया था कि एक दिन में वह 7-7 इंजेक्शन्स भी ले रही थीं। उनका हीमोग्लोबिन भी बहुत कम था, जिससे वह परेशान थीं। उनको इंजेक्शन्स के लिए अस्पताल जाना पड़ता था। उल्टियां होती थीं। जी मिचलाता था।

Loving Newspoint? Download the app now