रामबाबू मित्तल, मेरठ: शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार दोपहर एक सेवानिवृत्त फौजी ने अपनी बहू पर फरसे से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की। आरोपी ससुर फरसा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से कहा मैंने अपनी बहू को मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लो। फौजी का बयान सुन थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस फौजी को साथ ले घर पहुंची तो आरोपी की बहू घायल मिली जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-13 की है। यहां रहने वाला इकबाल हसन करीब 12 साल पहले सेना से रिटायर हुआ था। उसका बड़ा बेटा महताब मलिक और बहू राहत उर्फ हिना (26) अपने डेढ़ साल के बेटे कबीर के साथ रहते हैं। दोनों पति-पत्नी स्टार सिटी कॉम्पलेक्स में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। परिवार में छोटा बेटा आफताब मेडिकल लाइन से जुड़ा है, जबकि बेटी नईमा बैंक में मैनेजर है।
कंबल में छिपाकर लाया फरसा, छत पर किया हमला
मंगलवार दोपहर घर पर इकबाल, उसकी बेटी नईमा, बहू हिना और मासूम कबीर मौजूद थे। इसी दौरान इकबाल फरसे को कंबल में छिपाकर छत पर पहुंचा, जहां हिना और नईमा खाना खा रही थीं। अचानक उसने फरसे से बहू के सिर और गर्दन पर कई वार कर दिए। हिना ने बचने की कोशिश की तो उसका हाथ भी गहरे जख्मी हो गया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। यह दृश्य देखकर नईमा चीखती हुई नीचे भागी और पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया।
तीन अस्पतालों में भटकते रहे परिजन
घायल हिना को पहले हयात अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर रेफर कर दिया। इसके बाद दूसरे अस्पताल में भी इलाज से मना कर दिया गया। अंततः उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से परिजनों ने आगे इलाज के लिए आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। हिना की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
थाने पहुंचकर आरोपी बोला मैंने अपनी बहू को काट डाला
वारदात के बाद इकबाल हसन फरसे को लेकर बाइक से सीधे नौचंदी थाने पहुंच गया। वहां उसने खून से सने हाथों और कपड़ों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा, मैंने अपनी बहू को फरसे से काटकर मार डाला है। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह ने तुरंत आला अफसरों को सूचना दी और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में चारों ओर खून बिखरा पड़ा था।
पारिवारिक कलह और शक बना वजह
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घायल हिना के पति महताब और मायके वालों की संयुक्त तहरीर पर आरोपी ससुर इकबाल हसन के खिलाफ हत्या की कोशिश (307 आईपीसी) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इकबाल को अपनी बहू के चरित्र पर शक था और इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-13 की है। यहां रहने वाला इकबाल हसन करीब 12 साल पहले सेना से रिटायर हुआ था। उसका बड़ा बेटा महताब मलिक और बहू राहत उर्फ हिना (26) अपने डेढ़ साल के बेटे कबीर के साथ रहते हैं। दोनों पति-पत्नी स्टार सिटी कॉम्पलेक्स में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। परिवार में छोटा बेटा आफताब मेडिकल लाइन से जुड़ा है, जबकि बेटी नईमा बैंक में मैनेजर है।
कंबल में छिपाकर लाया फरसा, छत पर किया हमला
मंगलवार दोपहर घर पर इकबाल, उसकी बेटी नईमा, बहू हिना और मासूम कबीर मौजूद थे। इसी दौरान इकबाल फरसे को कंबल में छिपाकर छत पर पहुंचा, जहां हिना और नईमा खाना खा रही थीं। अचानक उसने फरसे से बहू के सिर और गर्दन पर कई वार कर दिए। हिना ने बचने की कोशिश की तो उसका हाथ भी गहरे जख्मी हो गया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। यह दृश्य देखकर नईमा चीखती हुई नीचे भागी और पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया।
तीन अस्पतालों में भटकते रहे परिजन
घायल हिना को पहले हयात अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर रेफर कर दिया। इसके बाद दूसरे अस्पताल में भी इलाज से मना कर दिया गया। अंततः उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से परिजनों ने आगे इलाज के लिए आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। हिना की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
थाने पहुंचकर आरोपी बोला मैंने अपनी बहू को काट डाला
वारदात के बाद इकबाल हसन फरसे को लेकर बाइक से सीधे नौचंदी थाने पहुंच गया। वहां उसने खून से सने हाथों और कपड़ों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा, मैंने अपनी बहू को फरसे से काटकर मार डाला है। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह ने तुरंत आला अफसरों को सूचना दी और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में चारों ओर खून बिखरा पड़ा था।
पारिवारिक कलह और शक बना वजह
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घायल हिना के पति महताब और मायके वालों की संयुक्त तहरीर पर आरोपी ससुर इकबाल हसन के खिलाफ हत्या की कोशिश (307 आईपीसी) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इकबाल को अपनी बहू के चरित्र पर शक था और इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
You may also like
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मां-बेटी के बीच दिल दहला देने वाली जंग, रणथंभौर में बाघिनों की लड़ाई के वीडियो ने याद दिलाया जंगल का कानून
फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरा, 6 मजदूर दबे, 2 की हालत गंभीर