गुड़गांव : गुड़गांव में करीब 13 साल की लड़की को किडनैप कर रेप का मामला सामने आया है। पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक कर वारदात की। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
रविवार को लड़की को किया गया किडनैप
मंगलवार को थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार को उसकी 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया गया। बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने लड़की को ढूंढ़ लिया। जांच में सामने आया है कि एक युवक दोस्ती के बहाने लड़की को होटल में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी है।
15 दिन पहले एक मॉल में मिले थे दोनो
जांच में पता चला है कि आरोपी आर्यन और पीड़िता की मुलाकात एक मॉल में करीब 15 दिन पहले हुई थी। दोनों ने आपस में इंस्टाग्राम आईडी शेयर कर ली और फिर एक दूसरे से बात करने लगे। आर्यन रविवार को पीड़िता को होटल में ले गया। उसने लड़की के फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा किराए पर लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि होटल मालिक रामफूल उर्फ राम निवासी सोनीपत ने बिना एम- आधार ऐप पर आधार चेक किए बिना हस्ताक्षर कराए और कमरा किराए पर दे दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

Bitcoin Return: जिसे समझते थे 'घोटाला', उसी ने दिया 300% रिटर्न... एक्सपर्ट ने समझाया बिटकॉइन और पेटीएम के शेयर में अंतर

जनरल बोगी में चढी थी दो महिलाएं, वॉशरूम से निकलने पर शराबी ने किया ऐसा कि खौल जाएगा आपका खून

महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता, बिहार चुनाव में योगी का खुल्लमखुल्ला चैलेंज

ICAI CA Result 2025 Out: ये रहा सीए सितंबर रिजल्ट का Direct Link, फाउंडेशन में 14.78% कैंडिडेट्स हुए पास

Vastu Tips: अगर आपको भी दिखाई दे ये संकेत तो समझ जाना दूर होने वाली हैं आर्थिक समस्यां




