मंगलवार को भारत के समय के अनुसार रात 10:30 बजे से Google I/O 2025 की शुरूआत हो गई। 20-21 मई तक चलने वाले इस दो दिवसीय इवेंट के पहले दिन गूगल ने कई नए AI मॉडल और स्मार्ट ग्साल जैसे कमाल के प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई। इनमें से कुछ को कल ही यूजर्स के इस्तेमाल के लिए (अमेरिका में) उपलब्ध करा दिया गया, तो कुछ फिलहाल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इस साल Google I/O की खास बात यह रही कि इसमें भारत केंद्र बिंदू के रूप में दिखाई दिया। जहां एक ओर कई फीचर्स को तैयार करते हुए भारतीय पहलु को ध्यान में रखा गया, तो वहीं उन नए इनोवेशन को संभालने और पेश करने वाले लोग भी भारतीय मूल के थे। वहीं चीन या पाकिस्तान के लिए इवेंट में कुछ भी खास नहीं दिखा। न ही इन देशों की कोई चर्चा हुई और न ही इनकी भाषाओं को ऐसी कोई तवज्जो दी गई। चलिए Google I/O के इस पहलू के बारे में डिटेल में बात करते हैं। Google के लिए भारत है बड़ा बाजारGoogle ने अपने इवेंट में इशारों ही इशारों में माना कि भारत, गूगल के लिए बड़े बाजारों में से एक है। इसकी झलक गूगल के द्वारा पेश किए गए AI मॉडल से लेकर स्मार्ट ग्लासेज तक में दिखी। गूगल ने जहां अपने AI मॉडल्स को हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ ट्रेन किया, वहीं स्मार्ट ग्लास और Gemini जैसे प्रोजेक्ट्स में भी भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसके अलावा, भारतीय मूल की तीन होनहार महिलाएं तुलसी दोशी, विद्या श्रीनिवासन और निष्ठा भाटिया तो इवेंट की खास आकर्षण रहीं। उन्होंने मंच पर आकर न सिर्फ अपने काम को पेश किया, बल्कि भारत की तकनीकी प्रतिभा को भी दुनिया के सामने साबित किया। लॉन्च हुए AI मॉडल्स में भारत की धाकGoogle I/O 2025 इवेंट में गूगल ने एक नया टेक्स्ट-टू-स्पीच AI फीचर पेश किया है। यह गूगल के लेटेस्ट Gemini 2.5 Pro मॉडल से लैस होगा। इस फीचर की खास बात है कि यह सिर्फ लिखे हुए टेक्स्ट को आवाज नहीं देगा बल्कि यह बोलने के तरीके, टोन और भावनाओं को भी पकड़ सकता है। इससे आवाज सुनने में मशीनी न लगते हुए इंसानों जैसी लगती है। इसके डेमो के दौरान यह दिखाते हुए कि यह फीचर किस तरह अलग-अलग भाषाओं में स्विच कर सकता है, हिंदी का भी इस्तेमाल किया गया। शुरूआत में इसे जिन 24 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा उनमें हिंदी भी एक रहने वाली है। इस फीचर का इस्तेमाल गूगल मीट में करके दिखाया गया, जहां यह फीचर रीयल-टाइम में भाषाओं का अनुवाद तो करता ही है, साथ ही बोलने के तरीके और टोन को भी काफी नैचुरल बनाए रखता है। शुरुआत में यह अंग्रेजी और स्पेनिश में उपलब्ध होगा, लेकिन जल्द ही इसे दूसरी भाषाओं में भी लाया जाएगा। नए प्रोडक्ट्स में भी भारत को महत्वGoogle के इवेंट में नए AI मॉडल्स के अलावा जिस चीज ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वह थे स्मार्ट ग्लासेज। यह Gemini AI और Android XR प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। इन ग्लासेज को Samsung, Warby Parker और Gentle Monster जैसी कंपनियों के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। यह चश्में स्मार्ट होने के साथ-साथ दिखने में भी स्टाइलिश भी हैं। जहां एक ओर इस प्रोजेक्ट को भारतीय मूल की निष्ठा भाटिया संभाल रही है वहीं दूसरी ओर इसे हिंदी भाषा के लिए भी तैयार किया गया है। ये ग्लासेज रियल टाइम में ट्रांस्लेशन कर सकते हैं, रास्ता दिखा सकते हैं और सामने दिख रही चीजों को समझकर उस पर जानकारी दे सकते हैं। इनमें कैमरा, माइक, स्पीकर और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले भी लगा है। इस प्रोडक्ट के डेमो के दौरान निष्ठा भाटिया ने फारसी और हिंदी के बीच लाइव ट्रांसलेशन फीचर इस्तेमाल करके भी दिखाया। गूगल का यह नया प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी को एक कदम आगे ले जाने वाला माना जा रहा है, जो भविष्य के स्मार्ट एक्सेसरीज की झलक देता है।
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन