'जामताड़ा: सीजन 2' वेब सीरीज में अपने किरदार के लिए फेमस एक्टर सचिन चंदवाड़े ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव में अपने घर पर फांसी लगा ली। उनकी मौत की खबर से हर कोई सन्न है। 25 साल के एक्टर ने निधन से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं।
सचिन चंदवाड़े ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपनी आने वाली मराठी फिल्म 'असुरवन' के बारे में की थी। सचिन रामचंद्र मंगो की लिखी और निर्देशित इस फिल्म में वे सोमा का किरदार निभाने वाले थे। ये पोस्ट एक दिन पहले की है।
अपने को-एक्टर्स संग शेयर किया था पोस्टर
सचिन ने खुद के पोस्टर के अलावा अपने सह-कलाकारों पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के मोशन पोस्टर भी पोस्ट किए थे। रहस्यों से भरे एक भूतिया जंगल में खड़े होकर सभी कलाकार डरे हुए लग रहे थे।
सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं
25 साल की उम्र में सचिन की अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं। महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सचिन के परिवार वालों ने उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया। उन्हें तुरंत उनके गांव के पास एक अस्पताल ले जाया गया। बहुत कोशिश के बावजूद 24 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने सुसाइड क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, परोला थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। सचिन मराठी एक्टर थे। वे पुणे के IT सेक्टर में जॉब भी करते थे।
सचिन चंदवाड़े ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपनी आने वाली मराठी फिल्म 'असुरवन' के बारे में की थी। सचिन रामचंद्र मंगो की लिखी और निर्देशित इस फिल्म में वे सोमा का किरदार निभाने वाले थे। ये पोस्ट एक दिन पहले की है।
अपने को-एक्टर्स संग शेयर किया था पोस्टर
सचिन ने खुद के पोस्टर के अलावा अपने सह-कलाकारों पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के मोशन पोस्टर भी पोस्ट किए थे। रहस्यों से भरे एक भूतिया जंगल में खड़े होकर सभी कलाकार डरे हुए लग रहे थे।
सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं
25 साल की उम्र में सचिन की अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं। महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सचिन के परिवार वालों ने उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया। उन्हें तुरंत उनके गांव के पास एक अस्पताल ले जाया गया। बहुत कोशिश के बावजूद 24 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने सुसाइड क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, परोला थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। सचिन मराठी एक्टर थे। वे पुणे के IT सेक्टर में जॉब भी करते थे।
You may also like

एनएसआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 43.89 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Kuldeep और Rinku को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए फायदेमंद: अभिषेक नायर

महाराष्ट्र के सीएम की 'पत्नी' का भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दिग्विजय सिंह, X हैंडल पर लिखा 'शब्द' सुनकर अच्छा लगा...

अजय देवगन की नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का गाना 'झूम शराबी' जल्द आ रहा है!




