मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा हैं। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं ने तबाही मचा दी थी। इसी दौरान नोएडा के सेक्टर-20 में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हाईटेंशन तार पर एक युवक लटका हुआ दिखाई दिया। इस नजारे को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। यह शख्स बिजली विभाग का ही एक कर्मचारी बताया जा रहा है। वह हाईटेंशन तार से लटके लोहे के साइनबोर्ड को हटाने के ऊपर चढ़ा था। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर बिजली कर्मचारी को स्पाइडर मैन और सुपरमैन बताते हुए उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, तेज आंधी की वजह से लोहे का एक साइनबोर्ड हाईटेंशन तार से लटक गया था। इसकी वजह से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई थी। बिजली विभाग के इस 22 साल के कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और सेफ्टी बेल्ट के साथ ऊपर चढ़ गया। उसने सफलतापूर्वक लोहे का साइनबोर्ड तो हटा दिया लेकिन तेज हवा के कारण वह नीचे उतर नहीं पा रहा था। फायर सर्विस ने नीचे सुरक्षित उतारानोएडा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर सर्विस यूनिट समेत हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म घटना स्थल पर रवाना हुई। फायर सर्विस ने लाइनमैन को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से कड़ी मशक्कत कर सकुशल नीचे उतारा गया। वायरल वीडियो में तार पर लटकते इस शख्स को बहादुरी के साथ साइनबोर्ड को हाईटेंशन तार से हटाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर बिजली विभाग की भी सराहना हो रही है।
You may also like
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल का पाउडर
आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फिल्म 'तू या मैं' की शूटिंग जल्द शुरू
मदद ले ट्रक गाजा पहुंचे, सहयोगियों ने इजरायल को चेतावनी देते हुए सहायता बढ़ाने का किया आह्वान...
नोनी फल: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
पिज्जा और चॉकलेट में छिपे रहस्य: जानें Rennet के बारे में