राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 04, शक संवत 1947, ज्येष्ठ, कृष्ण, त्रयोदशी, रविवार, विक्रम संवत 2082। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 12, जिल्काद 26, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 25 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक।त्रयोदशी तिथि अपराह्न 03 बजकर 52 मिनट तक उपरांत चतुष्पदी तिथि का आरंभ। अश्विनी नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र का आरंभ। सौभाग्य योग पूर्वाह्न 11 बजकर 06 मिनट तक उपरांत शोभन योग का आरंभ। गर करण प्रातः 05 बजकर 37 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।आज के व्रत त्योहार मास शिवरात्रि व्रत, गण्डमूल पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट तक। सूर्योदय का समय 25 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 25 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 25 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 10 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 25 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त 4 बजकर 4 मिनट से 4 बजकर 45 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 25 मई 2025 :शाम में 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 8 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 34 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 5 बजकर 21 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक। आज का उपाय : आज सूर्यदेव को रोली डालकर जल अर्पित करें । (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
बिहार में नगर पालिका चुनाव की तारीखों का ऐलान, 28 मई से शुरू होंगे नामांकन, जानिए पूरी डिटेल
कमरे में लाश और गले पर निशान, शारदा को किसने मारा, पटना पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
एक व्यक्ति नियम से हर रोज़ बुद्ध के प्रवचन सुनने के लिए आता था और उनकी सभी बातें सुनता था, बुद्ध अपने प्रवचन में मोह, लालच और अहंकार को छोड़कर जीवन में सुख-शांति…..
साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 1 जून 2025 तक
बीवियां काबू में रहेंगी, इसलिए बाघिन के पंजे, दांत, काट निकाले; तांत्रिक से मिला पत्नी वशीकरण का नुस्खा