सूरज मौर्या, हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले की सादाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मिढ़ावली के रहने वाले अजीत नामक एक किसान के खाते में करीब 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार से अधिक एक बड़ी रकम आ गई।इतनी बड़ी रकम आने से उसके होश उड़ गए। किसान अजीत के अनुसार, जब उसने अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते की जांच कराई, तो वह हैरान रह गया। उसके खाते में इतनी भारी रकम दिखाई दी कि वह गिनती से ही बाहर हो गई। वही जानकारी के अनुसार रकम इतनी अधिक थी कि अजीत के हाथ-पैर फूल गए और वह घबराहट व आशंका से भर गया। इस असामान्य स्थिति से चिंतित होकर अजीत ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर बैंक द्वारा की गई प्राथमिक जांच के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसान अजीत का खाता फिलहाल फ्रीज कर दिया है और जांच कराई जा रही है। खाते में दिख रही रकम की संख्या इतनी बड़ी है कि उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। आंकड़ों के अनुसार, खाते में जो राशि दर्शाई गई वह करीब 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार 451 खरब 235 अरब 60 करोड़ 13 लाख 89 हजार 542 रुपए मिले।
अब यह मामला जांच के दायरे में है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी भारी भरकम धनराशि तकनीकी गड़बड़ी से आई है या इसके पीछे कोई साइबर या बैंकिंग त्रुटि है।स्थानीय लोग इस खबर को सुनकर हैरत में हैं, वहीं अजीत अभी भी इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में है कि आखिर इतनी भारी रकम जिसकी गिनती गिनना भी असंभव सा लग रहा है वह उसके खाते में कैसे आ गई। वही इस को लेकर किसान अजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव मिढ़वली का कहना है कि मेरा एक खाता एयरटेल पेमेन्ट बैंक में है,मेरे खाता सं० 9627164942 के खाते में 1800 रूपये दिनांक 24/04/2025 को किसी फ्रॉड ने पैसे काट लिये है,जिसके दूसरे दिन 25/04/2025 को मेरे खाते में अनगिनत पैसा आ गया है, जिसकी सूचना मेरे द्वारा मई पुलिस चौकी और थाना सादाबाद को दी गई है। किसी फ्रॉड के द्वारा मुझे फंसा न दिया जाये।
You may also like
IPL 2025: 'गेंदबाजों के लिए कुछ स्विंग..', BCCI द्वारा लार पर प्रतिबंध हटाने पर मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया चर्चा में है..
Ceasefire Violated Again: Pakistan Opens Fire in J&K, India to Hold Nationwide Civil Defence Drills in 244 Districts
जयपुर में गरजे नरेश मीणा! कोर्ट में पेशी के दौरान दी आन्दोलन की चेतावनी, बोले - 'CM ने वादा पूरा नहीं किया तो...'
मासिक धर्म से पहले मुझे कमर और पैरों में दर्द क्यों होता है? इसके पीछे का विस्तृत कारण जानिए
World Asthma Day 2025: मोबाइल पर रील देखने से घट रही नींद, स्लीप डिस्ऑर्डर से बढ़ रहा अस्थमा का खतरा